Sunday , September 28 2025

मुख्यमंत्री के पद पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति

मुबंई 22 नवम्बर।महाराष्ट्र में शिवसेना,राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) एवं कांग्रेस की गठबंधन सरकार के गठन की चल रही कवायद के बीच मुख्यमंत्री के पद पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है।

एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि महाराष्‍ट्र में नई सरकार का नेतृत्‍व शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे।श्री पवार ने कहा कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन इस बात पर एकमत हैं।

सरकार गठन को लेकर कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के बीच आज भी बातचीत जारी है।कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना से उद्धव ठाकरे और संजय राउत तथा एनसीपी प्रमुख शरद पवार और जयंत पाटिल ने बैठक में भाग लिया।

इससे पहले, राज्‍य में सरकार गठन को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद विधायकों ने पत्रकारों को बताया कि उन्‍होंने सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ समझौते पर अपनी मोहर लगा दी है।