Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री

मुबंई 23 नवम्बर।महाराष्ट्र में हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में भाजपा ने फिर सत्ता पर कब्जा कर लिया और श्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस को अजित पवार को  उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।केन्द्र ने आनन फानन में राष्ट्रपति शासन हटाया जिसके बाद नई सरकार आस्तित्व में आ गई।भाजपा ने अजित पवार को तोड़कर बड़ा राजनीतिक खेल कर लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन एवं मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने पर श्री फडनवीस एवं उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर श्री पवार को बधाई दी है।वहीं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नई सरकार के गठन में किसी प्रकार की भूमिका से इंकार करते हुए कहा कि यह अजित का निर्णय है।वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस घटनाक्रम पर राजभवन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सत्ता के लिए भतीजे अजित पवार पर चाचा शरद पवार को धोखा देने का आरोप लगाया है।