Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में बैग फैक्ट्रियों में आग लगने से 43 लोगो की मौत

दिल्ली में बैग फैक्ट्रियों में आग लगने से 43 लोगो की मौत

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली 08 दिसम्बर।दिल्‍ली में आज तड़के रानी झांसी मार्ग पर अनाज मंडी में बैग फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए 34 दमकल गाडि़यां लगाई गई थीं। उन्‍होंने बताया कि सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी।घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राममनोहर लोहिया और हिन्‍दूराव अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरा मच गई और रिश्‍तेदार और स्‍थानीय लोग घटनास्‍थल की और दौड़ पड़े। दिल्‍ली पुलिस और दमकल सेवा के कर्मचारियों को बचाव अभियान के दौरान कई सारी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा, क्‍योंकि इस इमारत के अंदर, भारी मात्रा में प्‍लास्टिक और कच्‍चे माल पड़े थे। इस घटना में दो पुलिस और दो दमकल विभाग के कर्मचारी भी घायल हो गए। एनडीआरएफ के जवानों ने भी इमारत के अंदर तलाशी अभियान चलाया।

इस साल दिल्‍ली में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले फरवरी में, करोलबाग इलाके में आग लगने के कारण 17 लोगों की मौत हो गई थी।