Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / तीनों सेनाएं टीम के रूप में करेंगी काम – जनरल रावत

तीनों सेनाएं टीम के रूप में करेंगी काम – जनरल रावत

नई दिल्ली 01 जनवरी।नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सी.डी.एस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि तीनों सेनाएं टीम के रूप में काम करेंगी।

देश के पहले सी डी एस का पदभार संभालने के बाद जनरल रावत ने कहा कि रक्षा सेवा प्रमुख को सौंपे गये कार्यभार के अनुसार समन्‍वय और बेहतर संसाधन प्रबंधन उनकी प्राथमिकता होगी। जनरल रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों को तालमेल और एकीकरण के ज़रिये और मज़बूत किया जाएगा।जनरल रावत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता खरीद प्रक्रिया के एकीकरण को और युक्तिसंगत बनाने की है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल राजनीति से अलग रहते हैं और वर्तमान सरकार के निर्देशों के अनुसार ही काम करते हैं।

जनरल रावत ने कहा कि रक्षा सेवा प्रमुख के रूप में वे तीनों सेनाओं के प्रयासों को एकीकृत करने तथा टीम के रूप में काम करने पर ध्यान देंगे।इस अवसर पर थलसेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा सेवा प्रमुख(सी.डी.एस.) का पदभार संभालने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई दी है। उन्होंने इस बात पर खुशी प्रकट की कि देश को पहला सीडीएस मिल रहा है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जनरल रावत असाधारण अधिकारी हैं, जिन्होंने पूरे उत्साह से देश की सेवा की है।