नई दिल्ली 13 जनवरी।उच्चतम न्यायालय विभिन्न धर्मों में महिलाओं के साथ भेदभाव संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई तीन सप्ताह बाद करेगा।
न्यायालय केरल के शबरीमला सहित धार्मिक स्थलों में महिलाओं के साथ भेदभाव से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर विचार कर रहा है। नौ न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि वह केवल पिछले साल 14 दिसम्बर को पांच न्यायाधीशों की पीठ की ओर से पुनर्विचार आदेश में सौंपे गये सवालों पर सुनवाई करेगी।
तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 14 नवम्बर को विभिन्न धार्मिक मुद्दों पर विचार करने के लिए कहा था। इनमें शबरीमला मंदिर और मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक तथा दाउदी बोहरा समुदाय में महिलाओं के खतने के मुद्दे शामिल है।