Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए 20.88 करोड़ रूपए वितरित

पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए 20.88 करोड़ रूपए वितरित

रायपुर 20 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए राज्य शासन द्वारा पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के तहत विभिन्न मदों में 20 करोड़ 88 लाख 11 हजार रूपए वितरित किए जा चुके हैं।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सेवा सम्मान निधि के तहत 7 करोड़ 22 हजार 16 हजार रूपए, कल्याण निधि के तहत 5 करोड़ 30 लाख 78 हजार रूपए, परोपकार निधि के तहत 2 करोड़ 88 लाख 40 हजार रूपए, शिक्षा निधि (छात्रवृत्ति) के तहत 2 करोड़ 77 लाख 71 हजार रूपए, संकट निधि के तहत एक करोड़ 34 लाख 42 हजार रूपए, शहीद सम्मान निधि के तहत 55 लाख रूपए वितरित किए गए है।

इसी प्रकार सुविधा निधि (एमिनिटी) के तहत 49 लाख 47 हजार रूपए, डीजीपी स्कॉलरशिप अंतर्गत उच्च शिक्षा लोन के तहत 26 लाख 53 हजार रूपए, केन्द्रीय ऋण निधि के तहत 3 लाख 14 हजार रूपए और मेडिकल रिलिफ फण्ड के तहत 50 हजार रूपए शामिल है।