Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / भूपेश से हज कमेटी के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

भूपेश से हज कमेटी के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 21 जनवरी।छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर हज 2020 की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

श्री बघेल ने हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान को मुबारकबाद देते हुए प्रदेश के हज यात्रियों के लिए हज कमेटी द्वारा की जा रही व्यवस्था की सराहना की। श्री बघेल ने हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर रामगोपाल अग्रवाल,शिव सिंह ठाकुर,अजय साहू,सन्नी अग्रवाल,शमीम अख्तर,राजेश चौबे,मोहम्मद तनवीर खान,  इरफान मलिक आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री को श्री खान ने अवगत कराया कि, हज 2020 के लिए राज्य से 469 हज यात्रियों का चयन हो चुका है। हज यात्रियों को इस वर्ष से उनके द्वारा यात्रा की रकम जमा करने के कंफर्मेशन हेतु तुरंत एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया इसी वर्ष से प्रारंभ की जा रही है, जिससे हज यात्रियों को उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि का कंफर्मेशन तुरंत उपलब्ध होगा।