नई दिल्ली 05अप्रैल। बिजली मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आज रात नौ बजे घरों की बत्तियां बंद होने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के सभी प्रबंध किए गए हैं।
बिजली मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि देश के बिजली ग्रिड बहुत मजबूत और स्थिर हैं। मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने आज शाम नौ बजे से लेकर नौ बजकर नौ मिनट तक घरों में केवल बत्तियां बंद करने की अपील की है। सड़कों, गलियों की बत्तियां या कंप्यूटर, टेलीविजन, पंखे और फ्रिज जैसे घरेलू बिजली उपकरण बंद करने के लिए नहीं कहा गया है।
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवा जैसी जनसुविधाओं, नगरपालिका सुविधाओं, कार्यालयों, थानों और विनिर्माण संस्थानों की बत्तियां जली रहेंगी। मंत्रालय ने सभी स्थानीय निकायों से जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों की बत्तियां जलाए रखने को कहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India