Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ओड़िसा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

ओड़िसा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

भुवनेश्वर 09 अप्रैल।ओड़िसा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आज यह फैसला लिया गया।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  इस दौरान सभी रेलवे और एयरलाइंस सेवा को बंद करने का आदेश भी जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य मंत्रिमंडल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है।फिलहाल हमारी लोगों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।लोगों की जिंदगियों से कीमती कुछ नहीं।

उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार से देशभर में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की सिफारिश करेंगे। इसके साथ ही ओडिसा में 17 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। अब तक ओड़िसा में कोविड-19 से 44 लोग संक्रमित हुए हैं और एक की मृत्यु हुई है।