श्रीनगर 29 सितम्बर।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कश्मीर घाटी के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा वहां के हालात का जायजा लिया और सुरक्षाबलों से भी मुलाकात उनकी हौसला आफ्जाई की।
श्रीमती सीतारमन ने अपनी दो दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान आज घाटी के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। उन्हें उत्तर कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने के सशक्त प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।उन्होने जवानों और सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करके उनके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में पूरी लगन और उत्साह के साथ सेवा करने की सराहना की। रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है।
रक्षा मंत्री सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ श्रीनगर के बादामी बाग स्थित चिनार कोर भी गईं। उन्हें उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु ने राज्य में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी।उन्हें घुसपैठ और हाल में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रक्षा मंत्री ने बाद में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। वे राज्यपाल एन एन वोहरा से भी मिलने गईं।