मुम्बई 30 सितम्बर।जाने-माने अभिनेता और रंगकर्मी टॉम ऑल्टर का कल देर रात यहां निधन हो गया। पद्मश्री से सम्मानित 67 वर्षीय कलाकार त्वचा के कैंसर से पीड़ित थे।
टॉम ऑल्टर बॉलीवुड के जाने माने चेहरे थे और उन्होंने हिन्दी धारावाहिकों और मंच कलाकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।अमरीका के ओहियो से 1916 में टॉम अल्टर के दादा भारत आए। टॉम ऑल्टर का जन्म मसूरी में हुआ। टॉम की हिन्दी भाषा पर पकड़ तो थी ही और उनकी उर्दू अदायगी भी लाजवाब थी।
ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने शतरंज के खिलाड़ी, गांधी, क्रांति, बोसरूद फॉरगॉटन हीरो और वीरजारा में बेहतरीन अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था जिनमें प्रसिद्ध धारावाहिक गैंगस्टर केशव कलसी अहम है। 80 और 90 के दशक में वह खेल पत्रकार भी रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India