Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटों में 9887 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि

देश में पिछले 24 घंटों में 9887 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि

नई दिल्ली 06 जून।देश में पिछले 24 घंटों में 9887 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्‍या दो लाख 36657 हो गई हैं।देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमित व्‍यक्तियों की ये सबसे अधिक संख्‍या है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 294 लोगों की मौत हुई हैं,जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या अब 6642 हो गई हैं। देश में कोरोना से मृत्‍यु दर दो दशमलव आठ-शून्‍य प्रतिशत है।

प्रवक्ता के अनुसार देश में कोरोना मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 48.20 प्रतिशत हो गई है और स्‍वस्‍थ व्‍यक्तियों की संख्‍या एक लाख 14073 तक पहुंच गई हैं।पिछले 24 घंटों में 4611 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।