Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / कोरोना मरीजो की बढ़ती तादाद के बीच ठीक होने वालों की दर में लगातार इजाफा

कोरोना मरीजो की बढ़ती तादाद के बीच ठीक होने वालों की दर में लगातार इजाफा

नई दिल्ली 04 जुलाई।देश में कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर लगातार बढ़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 60.81 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 14 हजार से ज्यादा कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या तीन लाख 94 हजारसे ज्यादा हो गई है।अभी दो लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों का इलाजचल रहा है।

देश में परीक्षण प्रयोगशाला की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है जिससे तेजी से जांच की जा सके। देश में अभी 1087 प्रयोगशालाएं हैं जिनमें 780 सरकारी और 307 निजी हैं।प्रवक्ता ने बताया कि जांच,तलाश और इलाज की रणनीति के साथ महामारी से निपटने के कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड-19 की जांच के लिए सभी बाधाएं समाप्त की जा रही हैं।