Monday , January 6 2025
Home / छत्तीसगढ़ / पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम कौशिक पंचतत्व में विलीन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम कौशिक पंचतत्व में विलीन

महासमुन्द 06 अक्टूबर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक की आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि कर दी गई।श्री कौशिक का निधन कल यहां हो गया था।

श्री कौशिक की अंतिम यात्रा उनके कौशिक कालोनी स्थित घर से शहर के प्रमुख चौक चौराहों सतबहनिया चौक, गांधी चौक, लोहिया चौक, नेहरू चौक, बरोंडा चौक मार्गो से होते हुए भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम बिदाई दी।

वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस और महासमुन्द विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय श्री कौशिक को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पंचायत मंत्री श्री चंद्राकर ने श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से शोक संदेश पढ़ा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय श्री कौशिक के सुपुत्र श्री दिलीप कौशिक को सम्बोधित शोक संदेश में कहा कि श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक का निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। स्वर्गीय श्री कौशिक ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हुए मुझे जनता को विकास और जनकल्याण के लिए प्रेरित किया। उनके निधन से छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ समाजवादी चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है।
अंत्येष्टि के अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,अमितेश शुक्ल, विधायक डॉ.विमल चोपड़ा,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, प्रीतम सिंह दीवान,प्रदीप चौबे, श्री रमेश वर्ल्यानी, नपाध्यक्ष श्री पवन पटेल, कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।