Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / श्रीसेलम जलविद्युत परियोजना में आग लगने से नौ मरे

श्रीसेलम जलविद्युत परियोजना में आग लगने से नौ मरे

हैदराबाद 21 अगस्त।तेलंगाना में श्रीसेलम जलविद्युत बिजलीघर परियोजना की सुरंग में स्थित पावर हाउस में आज तड़के लगी आग में फंसे नौ कर्मचारियों की मौत हो गई।

राज्य के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सुरंग से 20 कर्मचारी जान बचा कर निकलने में सफल रहे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस बीच, राज्य सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए।सीआईडी के अपर महानिदेशक गोविंद सिंह को इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।