Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की दर और हुई बेहतर

कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की दर और हुई बेहतर

नई दिल्ली 21 अगस्त।कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की दर और बेहतर हो रही है। अब तक 74.3प्रतिशत लोग स्वस्थ हो गये हैं।

पिछले 24 घंटों में 62 हजार 282 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 21 लाख 58 हजार 946 हो गई है।मृत्यु दर में तेजी से कमी आ रही है और अब यह दर 1.89 प्रतिशत पर आ गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 68898 नये मामले सामने आए। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्‍या 29 लाख 5823 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मृत्‍यु के साथ मृतकों की कुल संख्‍या 54849 हो गई है।