जम्मू 25 अगस्त।राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(एन.आई.ए.) ने पिछले वर्ष फरवरी में पुलवामा हमले के मामले में आज 19 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया।इन लोगों पर पाकिस्तान के इशारे पर हमला कराये जाने का आरोप है।
जांच एजेन्सी ने 13 हजार पांच सौ पन्नों की चार्जशीट आज एन.आई.ए. की जम्मू स्थित विशेष अदालत में दायर की गई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर उसके भाई अब्दुल रौफ असगर, अमर अल्वी और भतीजे उमर फारूक का नाम शामिल है।
हमले को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर आदिल डार को पनाह देने और उसका आखिरी वीडियो बनाये जाने के जुर्म में पुलवामा से गिरफ्तार किए गये लोगों के नाम भी आरोप-पत्र में शामिल किए गए हैं।
आदिल डार ने दक्षिणी कश्मीर में लेथपुरा के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर दो सौ किलोग्राम विस्फोटकों से लदी एक कार टकराई थी।एन.आई.ए. ने वीडियो सबूतों और गिरफ्तार आतंकवादियों तथा उनके साथियों के बयान के आधार पर पुलवामा हमले का पर्दाफाश किया।हमले के सिलसिले में एन.आई.ए. अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।