Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सुशांत मौत मामले में मादक द्रव्यों का एक कारोबारी गिरफ्तार

सुशांत मौत मामले में मादक द्रव्यों का एक कारोबारी गिरफ्तार

मुबंई 02 सितम्बर।फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के संबंध में मादक द्रव्यों के एक कारोबारी को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।

ब्यूरों के सूत्रों ने बताया कि जै़द नाम के इस व्‍यक्ति पर आरोप है कि वह मुंबई में आयोजित होने वाली बड़ी पार्टियों के लिए मादक द्रव्यों की आपूर्ति करता था।

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन से मिली जानकारियां ब्यूरो को दी थी जिनसे मादक द्रव्यों की खरीद और उपयोग के संकेत मिलते हैं।