Friday , September 19 2025

परीक्षाओं के दौरान कोरोना नियंत्रण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी

नई दिल्ली 02 सितम्बर।स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षाओं के दौरान कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की हैं।

इन मानकों के अनुसार कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखना, अनिवार्य रूप से मास्क पहनना,साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है। इसके तहत छींकते समय मुंह को कपड़े से ढंकना जरूरी है।

शारीरिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए, संस्थानों में परीक्षा के लिए बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कमरे की क्षमता होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षा की स्थिति और परीक्षार्थी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में स्व-घोषणा भी प्रस्तुत करना है।परीक्षा हॉल और अन्य सामान्य क्षेत्रों में परीक्षा से पहले और बाद में हर बार स्वच्छता की जाएगी।