Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / डीजीपी ने स्थानान्तरण आदेश नही मानने वाले पुलिसकर्मियों के निलम्बन के दिए निर्देश

डीजीपी ने स्थानान्तरण आदेश नही मानने वाले पुलिसकर्मियों के निलम्बन के दिए निर्देश

रायपुर 20 सितंबर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने स्थानान्तरण आदेश नही मानने वाले पुलिसकर्मियों के निलम्बन के निर्देश दिए हैं।

श्री अवस्थी ने आज सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश में कहा कि शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जिन पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के स्थानांतरण किये गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए।सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को स्वयं स्थानांतरण आदेशों को पालन कराना सुनिश्चित करने को कहा है।

उन्होने इस निर्देश में कहा हैं कि यदि स्थानांतरण के बाद भी अधिकारी को कार्यमुक्त नहीं किया जाता है तो इकाई प्रमुख को जिम्मेदार माना जायेगा।स्थानान्तरण के बाद भी कार्यमुक्त ना करना बहुत ही गंभीर अनुशासनहीनता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।