Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से दी शिकस्त

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से दी शिकस्त

दुबई 28 सितम्बर।आईपीएल क्रिकेट में कल रात शारजाह में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टूर्नामेंट के इतिहास में जीत के लिए सर्वाधिक रन के लक्ष्‍य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया।

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्‍स ने 19 ओवर और तीन गेंदों में छह विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में सात छक्‍के और चार चौके लगाकर 85 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 18वें ओवर में पांच छक्के लगाए। आज दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा।