Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर पहुंची अमेठी

मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर पहुंची अमेठी

अमेठी 09अक्टूबर।केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी उत्‍तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर आज दोपहर अमेठी पहुंच गई।श्रीमती ईरानी ने भाजपा जिला इकाई द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया।

श्रीमती ईरानी कल एफ एम रेडियो स्‍टेशन और गोमती नदी पर बनने वाले पुलों के निर्माण का उदघाटन करेंगी।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह,श्रीमती स्‍मृति ईरानी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, अमेठी में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे और विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।इस दौरान ये नेता जनसभा को भी संबोधित करेंगे।