न्यूयार्क 10 अक्टूबर।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को असफल करने के प्रयासों के बावजूद सभी राज्य तेजी से इस नई व्यवस्था को अपना रहे हैं।
श्री जेटली अमरीकी कम्पनी पेपैल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैन शोल्मन तथा भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) के चंद्रजीत बैनर्जी से बातचीत के दौरान जीएसटी व्यवस्था के समक्ष बड़ी चुनौतियों से संबंधित प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
भारतीय उद्योग परिसंघ और अमरीका भारत व्यापार परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में श्री जेटली ने यहां कहा कि पिछले तीन वर्ष में मौजूदा सरकार के उपायों से भारत में व्यापार करना अब अधिक आसान हो गया है।
श्री जेटली ने कहा है कि उभरती अर्थवयवस्थाओं में भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, क्योंकि इसमें कड़े फैसले लागू करने और उन्हें आगे बढ़ाने की क्षमता है।उन्होने कहा कि भारत इस समय सबसे अधिक खुली और विश्व स्तर की समेकित अर्थव्यवस्था है, जबकि दूसरी अर्थव्यवस्थाएं रक्षात्मक रुख अपनाए हुए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India