Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बेटी बचाओ’ से आगे बढ़ते हुए ‘बेटा बचाओ’ में बदल गई मोदी सरकार-राहुल

बेटी बचाओ’ से आगे बढ़ते हुए ‘बेटा बचाओ’ में बदल गई मोदी सरकार-राहुल

वडोदरा 10 अक्टूबर।गुजरात में चुनावी अभियान में निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा पर हमले करने का कोई मौका नही छोड़ रहे है।

श्री गांधी ने एक बेवसाईट में अमित शाह के पुत्र की कंपनी के कारोबार में भारी बढ़ोत्तरी से जुड़ी खबर के सामने आने के बाद ज्याहा हमलावर होते हुए यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार‘बेटी बचाओ’ से आगे बढ़ते हुए ‘बेटा बचाओ’ में बदल गई है।

श्री गांधी की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब भाजपा अध्यक्ष के पुत्र जय अमित शाह के समर्थन में अनेक केंद्रीय मंत्री सामने आ गए हैं,राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों ने खबर को निराधार बताया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष जिस समय यहां मोदी सरकार पर हमला बोल रहे थे और अमित शाह के बेटे पर निशाना साध रहे थे तो उधर अमेठी में अमित शाह उन पर हमला बोल रहे थे।