नई दिल्ली 30 दिसम्बर।ब्रिटेन से भारत लौटे 20 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है।
संक्रमित लोगो में इनमें वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनमें से तीन की बेंगलुरु के निमहंस में,दो की हैदराबाद के सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी और एक व्यक्ति को पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि वायरस का पता लगाने के लिए दस प्रयोगशालाओं में 107 नमूनों की जांच की गई।उन्होने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस बीच सरकार ने ब्रिटेन से आने और जाने वाली उड़ानों पर लगी अस्थाई रोक आगामी सात जनवरी तक बढ़ा दी है। नागरिक उड्डनमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस अवधि के बाद उड़ाने फिर शुरू होने पर कड़े नियमों का पालन किया जाएगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इससे पहले ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India