
दुर्ग 02 जनवरी।अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस मोतीलाल वोरा की तेरहवीं पर आज यहां आयोजित शोक सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पक्ष विपक्ष के तमाम नेता शामिल हुए।
श्री बघेल ने स्वं वोरा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने सम्बोधन में श्री वोरा के साथ बिताए अविस्वमरणीय पलों को याद किया। उन्होने कहा कि श्री वोरा एक ऐसे राजनेता थे, जो सबको साथ लेकर चलते थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अनेक ऐतिहासिक निर्णय व कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होने कहा कि स्वर्गीय श्री वोरा एक योद्धा की भांति सदैव तत्पर रहकर कार्य करने वाले थे। वे अपने अंतिम समय तक पूरी शिद्दत के साथ कार्य करते रहे। उनके चले जाने से प्रदेश व देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो सकती। श्री बघेल ने स्व. श्री वोरा की धर्मपत्नी श्रीमती शांति वोरा, उनके पुत्र श्री अरविंद वोरा, विधायक श्री अरूण वोरा एवं परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
स्वर्गीय श्री वोरा की शोक सभा में केवल छत्तीसगढ़ ही नही अपितु अन्य प्रांतों के भी अनेक लोग शामिल हुए।शोकसभा में पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल,राज्य के कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया के अलावा राज्य मंत्रिपरिषद के कई सदस्य,कई विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					