नई दिल्ली 04 जनवरी।भारत बायोटेक के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉक्टर कृष्णा एल्ला ने कोविड-19 के लिए विकसित वैक्सीन कोवाक्सिन को आपातस्थिति के लिए स्वीकृति दिये जाने की आलोचना को खारिज कर दिया।
डा.एल्ला ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत बायोटेक लिमिटेड द्वारा विकसित कोवाक्सिन किसी भी तरह से अन्य देशों द्वारा विकसित की गई वैक्सीन से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के आंकड़े फरवरी या मार्च तक सामने आएंगे।
कोवाक्सिन के आपात समय में उपयोग की स्वीकृति के खिलाफ कई कंपनियों और मीडिया द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन-सीडीएससीओ द्वारा निर्धारित शर्तों के बाद इसे मंजूरी दी गई है। डॉक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा कि तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान 23 हजार लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि जल्द ही कोवाक्सिन की सात बिलियन खुराक बायोटेक के हैदराबाद और बंगलुरु स्थित इकाइयों में उत्पादन किया जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India