Saturday , January 11 2025
Home / छत्तीसगढ़ / उरकुरा में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक श्री राम कथा का आयोजन

उरकुरा में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक श्री राम कथा का आयोजन

रायपुर 07 फरवरी।राजधानी रायपुर के उरकुरा में स्थित भवानी शंकर मंदिर के तत्वाधान में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कथा का आयोजन किया गया है।

कथा वाचक वृंदावन के महराज मुकेश आनंद जी महाराज है ।कथा प्रति दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

कथा के प्रथम दिन 8 फरवरी को मंगला चरण गुरुनाम महिमा का वर्णन होगा।दूसरे दिन 9 फरवरी को शिव विवाह तीसरे दिन 10 को श्री राम जन्म चौथे दिन 11को बाल लीला अहिल्या उद्धार पांचवे दिन12 को श्री राम सीता विवाह छठवें दिन 13 को परशुराम संवाद श्री रामवनगमन सातवे दिन 14 को भरत चरित्र आठवे दिन 15 को शबरी प्रसंग सुग्रीव मित्रता नवे दिन 16 को रावण वध श्री राज्याभिषेक होगा।