Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जेएसपीएल के 86 वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट

जेएसपीएल के 86 वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट

रायगढ़ 12 फरवरी।छत्तीसगढ़ के परिवहन विभाग ने औद्योगिक समूह जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के 86 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अऩुसार जेएसपीएल के नाम से 86 वाहन (मालयान, बस, टै्क्टर एवं ट्रेलर)पंजीकृत है। इनमें से 42 वाहनों का लगभग 20 लाख मोटरयान कर लम्बे समय से बकाया है। बकाया मोटरयान कर अदा करने हेतु जेएसपीएल को दो बार नोटिस जारी किया गया है इसके बावजूद भी बकाया मोटरयान को अदा करने की उनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई। जिसे देखते हुये परिवहन कार्यालय द्वारा जेएसपीएल के नाम से पंजीकृत 86 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

परिवहन विभाग के अनुसार जेएसपीएल द्वारा मोटरयान कर इसके बाद भी अगर जमा नहीं किया जाता है, तो वाहनों को कुर्की करने की कार्यवाही की जायेगी।