Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर किया गहरा दुःख व्यक्त

भूपेश ने नक्सली मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर किया गहरा दुःख व्यक्त

रायपुर, 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में आज दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया।उन्होंने जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार नारायणपुर जिले के सोनपुर के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के जवान श्री कनेर उसेंडी शहीद हो गए, वे नारायणपुर के रहने वाले हैं।

इसके साथ ही एक अन्य घटना में सोनपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर महाराष्ट्र बॉर्डर के पास आई.ई.डी. ब्लास्ट में तमिलनाडु निवासी आईटीबीपी के जवान एन बालाचामी शहीद हो गए हैं।