Thursday , May 2 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति हो रही हैं बहुत खऱाब -रमन

छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति हो रही हैं बहुत खऱाब -रमन

रायपुर 26 फरवरी।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने पिछले दो वर्षों में राज्य की आर्थिक स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाया है।

डा.सिंह ने आज विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण किसी राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में पूरा विवरण होता है।उन्होने कल ही राज्य सरकार को विधानसभा में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में आगाह किया था,उनकी जो चिन्ता थी वह आर्थिक सर्वेक्षण में सही साबित हुई।

उन्होने कहा कि गत वर्ष की तुलना में जीएसडीपी में 1.77 प्रतिशत की कमी और उद्योग क्षेत्र में 4.61 प्रतिशत की कमी बहुत निराशाजनक है।उन्होने कहा ति राज्य गठन के 20 वर्षों में प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होता रहा है,पहली बार उसमें 0.14 प्रतिशत की कमी होने की संभावना हैं।उन्होने कहा कि अगर राज्य की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारना को कारगर प्रयास नही हुआ तो छत्तीसगढ़ की स्थिति और खराब होगी।