Saturday , May 4 2024
Home / MainSlide / जयसिंह के विभागों की 2285 करोड़ 16 लाख 87 हजार रूपए अनुदान मांगे पारित

जयसिंह के विभागों की 2285 करोड़ 16 लाख 87 हजार रूपए अनुदान मांगे पारित

रायपुर 0 8 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वर्ष 2021-22 के लिए 2 हजार 285 करोड़ 16 लाख 87 हजार रूपए की अनुदान मांगे स्वीकृत की गई हैं।

विधानसभा में आज स्वास्थ्य संबंधी कारणों से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित नहीं हो सके उनके स्थान पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अनुदान मांगों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। अनुदान मांगों के प्रस्ताव ध्वनिवत से पारित कर दिए हैं।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय व्ययक में स्वीकृत अनुदान मांगों में राजस्व विभाग से संबंधित व्यय के लिए 21 करोड़ 24 लाख रूपए तथा भू-राजस्व तथा जिला प्रशासन के लिए एक हजार 151 करोड़ दो लाख 71 हजार रूपए की अनुदान मांगें स्वीकृत की गई हैं।इसी तरह से पुनर्वास के लिए दो करोड़ 12 लाख 17 हजार रूपए तथा प्राकृतिक आपदाओं एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत पर व्यय हेतु एक हजार 110 करोड़, 77 लाख 99 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।