नई दिल्ली 22 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में पेश होने वाले विवादास्पद विधेयक को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
श्री गांधी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि..हम ‘2017’ में जी रहे हैं ना कि ‘1817’ में..।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ..पूरी विनम्रता से मैं कहना चाहता हूं कि हम 21वीं सदी में हैं, यह 2017 है, 1817 नहीं..।
श्री गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी टैग की है, जिसका शीर्षक है कि कानूनी विशेषज्ञों की राय में राजस्थान का अध्यादेश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है..।इस विधेयक को लेकर उठ रहे सवालों के बीच श्री गांधी के भी इसके विरोध में आने से राजस्थान की भाजपा सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।