Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड संक्रमण में लगातार हो रही हैं कमी

देश में कोविड संक्रमण में लगातार हो रही हैं कमी

नई दिल्ली 25 मई।देश में कोविड संक्रमण में लगातार कमी आ रही है।पिछले 24 घंटे में  तीन लाख 26 हजार कोविड रोगी संक्रमण मुक्‍त हुए जबकि एक लाख 96 हजार 427 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में 25 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ग्रस्त हैं। वह या तो अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं या अपने घरों में पृथकवास में हैं।अब तक दो करोड़ 40 लाख से अधिक रोगी कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और केरल में संक्रमण सबसे अधिक है।नए संक्रमित लोगों का लगभग 75 प्रतिशत इन दस राज्यों से है।

मंत्रालय के अनुसार कल इस महामारी से तीन हजार 511 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल तीन लाख सात हजार 231 लोग कोविड का शिकार हो चुके हैं।