Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

रायपुर 29अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को आज रायपुर की एक अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

रायपुर पुलिस ने श्री वर्मा को उनके गाजियाबाद आवास से शुक्रवार को भोर में गिरफ्तार किया गया था,और वहां उन्हे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था।श्री वर्मा को कल रात पुलिस रायपुर लेकर पहुंची,और शहर के बाहर माना थाने में रखा गया।उन्हे आज रायपुर जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस ने श्री वर्मा के पांच दिन की रिमांड की अदालत से मांग की।श्री वर्मा के वकीलों ने इसका विरोध किया।अदालत ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर श्री वर्मा को भेज दिया।