नई दिल्ली 21 अप्रैल।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तरी सीमा पर सेना को पीछे हटाना और तनाव कम करना ही आगे बढने का रास्ता है।
श्री सिंह ने सेना कमांडर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।उन्होने इसके साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि सेना मुस्तैदी से खडी है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए वर्तमान बातचीत जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि हाईब्रिड युद्ध सहित गैर-पारम्परिक और विषम युद्ध भविष्य की लडाइयों का अंग होंगे। उन्होंने कहा कि साइबर, सूचना,संचार, व्यापार और वित्त को भविष्य के संघर्षों का हिस्सा बनने से नहीं रोका जा सकता। पश्चिमी सीमा पर मौजूदा स्थिति का उल्लेख करते हुए श्री सिंह ने सीमापार आतंक से निपटने के लिए सेना की सराहना की।उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सीमापार से छद्म युद्ध जारी है।