बेंगलुरू 03 मई।गृह और सहकारिता मंत्री अमितशाह ने युवा पीढी का आह्वान किया है कि वह भारत को विश्व गुरू बनाने में योगदान करें।
श्री शाह ने आज यहां नृपतुंगा विश्वविद्यालय के उद्घाटन और इसके शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला रखने के अवसर पर कहा कि आजादी का अमृत काल, उपयुक्त समय है जब अगली पीढी भारत को विश्व में शीर्ष स्थान दिलाने का संकल्प ले। वर्ष 2047 में भारत आजादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएगा।
उन्होने कहा कि 75 साल की यात्रा में देश ने काफी मंजिल काटकर आज हम यहां पर खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के इस अमृत महोत्सव को बहुत महत्व के साथ मनाने का निर्णय किया है। इन्होंने हमारे सामने तीन लक्ष्य रखें हैं – पहला लक्ष्य कि आजादी के लिए जिन-जिन लोगों ने अपने बलिदान दिए और कई लोग ऐसे थे जिन्होंने अपने स्वयं का बलिदान दिया। पहला उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव का है कि आज की युवा पीढ़ी आजादी के उन जननायकों को जाने, पहचाने और उनमें से देशभक्ति के संस्कार ग्रहण करके देश को आगे बढ़ाने के लिए करें।