अहमदाबाद 10 नवम्बर।गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दल जनसभाओं के आयोजन के बदले मतदाताओं से सीधे संपर्क पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान के बाद अब कांग्रेस ने पांच शहरों में लोगों तक पहुंचने का कार्यक्रम शुरु किया है।भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कल सूरत तापी,जामनगर और देवभूमि द्वारका में संगठन प्रभारी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अहमदाबाद में घर-घर जाकर प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कल वडोदरा में महासंपर्क अभियान में शामिल हुए।उधर कांग्रेस ने गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।