Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ससिकला के परिजनों और रिश्तेदारों के आवासों पर आयकर छापे लगातार जारी

ससिकला के परिजनों और रिश्तेदारों के आवासों पर आयकर छापे लगातार जारी

चेन्नई 10 नवम्बर।तमिलनाडु में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की विश्वासपात्र ससिकला के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के आवासों तथा कार्यालयों पर आज दूसरे दिन भी छापे मारे जा रहे हैं।

आयकर विभाग के करीब डेढ़ सौ कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं। एक सौ से अधिक स्थानों पर तलाशी के दौरान फर्जी कंपनियों, कर चोरी और बेनामी लेनदेन के सबूत मिले हैं। ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत ससिकला के करीबी सहयोगियों के बैंक लॉकर्स की भी छानबीन की जा रही है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दिवंगत मुख्यमंत्री की नजदीकी सहयोगी ससिकला और उनके शुभचिंतकों के खिलाफ यह आयकर विभाग की बडी सर्जिकल स्ट्राइक साबित हो सकती है।ससिकला अभी जेल में हैं  और उनके शुभचिंतकों पर लगातार छापे मारे जा रहे हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।  पार्टी की पहचान रहे उनके परिवार से सत्ताधारी एआईएएमडीएमके सरकार ने दूरी बना ली है।

इस बीच दिनाकरन ने आरोप लगाया कि छापे राजनीतिक दबाव बनाने के लिए मारे जा रहे है।उन्होने कहा कि उनको और ससिकला को राजनीति से बाहर करने के लिए ये छापे मारे गए है।