Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / करों दरों को तर्क संगत बनाने को गुजरात चुनाव से जोड़ना बचकानी राजनीति – जेटली

करों दरों को तर्क संगत बनाने को गुजरात चुनाव से जोड़ना बचकानी राजनीति – जेटली

नई दिल्ली 14 नवम्बर।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि उसने सरकार को 200 वस्तुओं पर कर कम करने के लिए बाध्य किया।

श्री जेटली ने कहा कि कर दरों को तर्कसंगत बनाने का काम पिछले तीन चार महीनों से चल रहा था। इसे किसी चुनाव या राजनीतिक मांग से जोड़ना बचकानी राजनीति है।

कर की एकल दर की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मांग को खारिज करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कर दरों को और भी तर्कसंगत बनाए जाने की गुंजाइश है।