Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने किया नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने किया नामांकन

नई दिल्ली 19 जुलाई।उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

सुश्री अल्वा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी, डीएमके पार्टी के तिरुचि शिवा, शिवसेना के संजय राउत और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता डी. राजा सहित वरिष्ठ विपक्षी नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।

एनडीए के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कल ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।चुनाव छह अगस्त को होगा।उसी दिन मतगणना भी होगी।