नई दिल्ली 19 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छता की दिशा में सुधार लाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है।
श्री मोदी ने आज विश्व शौचालय दिवस पर ट्वीटर पर पोस्ट वीडियो में खुले में शौच से मुक्ति पर बल देते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मान के प्रति सर्वोत्तम उपहार होगा।उन्होने कहा कि गांव की माताओं, बहनों के सम्मान का एक अभियान चला। टॉयलेट बनाने का अभियान चला। समय सीमा में और आज फिर एक धीरे-धीरे यह स्थिति आई है। कल तक जिसे हम शौचालय कहते थे आज हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने इसका नाम इज्जत घर कर दिया है।
उन्होने देश के विभिन्न भागों में अधिक से अधिक शौचालयों के निर्माण में लगे लोगों और संगठनों की सराहना की।उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योगदान से स्वच्छ भारत मिशन को गति मिलेगी। श्री मोदी ने इससे पहले भी कई अवसरों पर लोगों को स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India