लखनऊ 21 नवम्बर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली उन लोगों से कम दोषी नहीं है जो फिल्म के कलाकारों और इससे जुड़े अन्य लोगों को धमकियां दे रहे हैं।
श्री योगी ने इस बारे में पूछे जाने पर जोर देकर कहा कि अगर कोई कार्रवाई की जाती है तो यह दोनों पक्षों के खिलाफ होनी चाहिए।फिल्म के कलाकारों को दी जा रही धमकियों के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर किसी को दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
उन्होने कहा कि वह इस फिल्म को राज्य में तक तक रिलीज की इजाजत नहीं देगी जब तक इसमें कुछ विवादस्पद अंश हटा नहीं दिए जाते।