नई दिल्ली 23 नवम्बर।मोदी सरकार संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से बुलाने पर विचार कर रही है।इससे एक दिन पहले ही 14 दिसम्बर को गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस सत्र के पांच जनवरी तक चलने की संभावना है। संसद सत्र की तिथियो पर विचार करने के लिये गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की कल नई दिल्ली में बैठक हुई।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम इस तरह होगा कि इससे विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ेगा।उन्होंने कहा कि आमतौर पर चुनाव और संसद सत्र एक साथ नहीं होने चाहिये।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India