नई दिल्ली/गांधी नगर 24 नवम्बर।केन्द्र सरकार ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के जान के खतरे को देखते हुए उन्हे वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल को यह सुरक्षा खुफिया एजेन्सियों की उनके जान के खतरे की रिपोर्ट मिलने के बाद देने का निर्णय लिया गया है।उन्हे ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी। सूत्रों के अनुसार पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा की जिम्मेदारी औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दी गई है।सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ के कमांडो का दल जल्द ही हार्दिक सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा।
हार्दिक पटेल को गुजरात सरकार की तरफ से भी सुरक्षा की पेशकश की गई थी,लेकिन उन्होने इसे लेने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि इसके जरिए उन पर नजर रखने की कोशिश हो रही है।
खबरों के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा खतरे के प्रति आगाह किए जाने के बाद हार्दिक द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा लेने पर सहमति जता दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India