देश में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के कम केस सामने आ रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार के करीब मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5 हजार 76 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। एक दिन पहले देश में 5,554 नए केस मिले थे। आज मिले केस एक दिन पहले के मुकाबले में काफी कम हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के ताजा आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में भी काफी कमी आई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 47,945 रह गई है। इसके अलावा देश में अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 95 हजार 359 मामले मिले हैं। कोरोना महामारी से 4 करोड़ 39 लाख 19 हजार 264 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 5 लाख 28 हजार 150 पहुंच चुकी है।
- कुल मामले: 4,44,95,359
- सक्रिय मामले: 47,945
- कुल रिकवरी: 4,39,19,264
- कुल मृत्यु: 5,28,150
- कुल वैक्सीनेशन: 2,14,95,36,744
कोरोना वैक्सीन के 214 करोड़ से अधिक डोज दिए गए
आपको बता दें कि देश में कोरोना के घटते केसों के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 214 करोड़ के पार पहुंच गया है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन के 214 करोड़ 95 लाख 36 हजार 744 डोज दिए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India