भारत में Covid-19 के केसों के मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दिनों में कोरोना के केसों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,401 नए केस मिले हैं। एक दिन पहले के मुकाबले देश में आज मामूली कमी दर्ज की गई है। 15 अक्टूबर को कोविड-19 के 2 हजार 430 नए मामले सामने आए थे
24 घंटे में मिले कोरोना के 2,401 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2 हजार 401 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 2 हजार 373 लोग महामारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले घटकर 26,625 रह गए हैं।
लगातार तीसरे दिन आई कोरोना केसों में कमी
बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है। 14 अक्टूबर को देश में कोरोना के 2 हजार 678 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, 15 अक्टूबर को देश में 2 हजार 430 नए मामले दर्ज किए गए। जो 14 अक्टूबर को मिले नए केसों के मुकाबले काफी कम हैं। आज देश में 2,401 नए केस मिले हैं।
इतने लोगों ने अब तक गवाई अपनी जान
उल्लेखनीय है कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 4 करोड़ 46 लाख 28 हजार 828 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा देश में कुल 4 करोड़ 40 लाख 73 हजार 308 लोग महामारी से रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 5 लाख 28 हजार 895 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। बता दें कि देश में टीककाकरण अभियान भी तेजी से आगे बढ़ा है। 219 करोड़ से अधिक वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India