Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जम्मू्-कश्मीर में सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय पर आतंकी हमला

जम्मू्-कश्मीर में सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय पर आतंकी हमला

श्रीनगर 31 दिसम्बर।जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में सी.आर.पी.एफ. बटालियन के मुख्‍यालय पर भोर में आतंकियों ने हमला कर दिया।हमले के बाद हुई गोलीबारी में तीन जवान घायल हुए हैं।

मुख्‍यालय की इमारत में फंसे आतंकियों के साथ रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।समझा जाता है कि कम से कम दो आतंकी अब भी मुख्‍यालय में घिरे हैं।

केन्‍द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रवक्‍ता ने आज सुबह बताया कि आत्‍मघाती आतंकियों ने रात लगभग ढाई बजे 185वीं बटालियन के शिविर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और हथगोले फेंके। प्रवक्‍ता ने यह भी बताया कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष कमाण्‍डो दस्‍ते भेजे  गए हैं। इस शिविर में सी.आर.पी.एफ. की विभिन्‍न सैक्‍टर स्‍तर की इकाइयां हैं।