नई दिल्ली 20 जनवरी।गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनन्दीबेन पटेल मध्य प्रदेश की नई राज्यपाल होंगी।
राष्ट्रपति भवन की ट्विटर पर कल शाम विज्ञप्ति में इस नियुक्ति की घोषणा की गई।वर्तमान में गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली के पास मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के 2016 में कार्यकाल पूरा होने के बाद नियमित रूप किसी भी नियुक्ति नही की गई और गुजरात के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा था।