Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / करणी सेना का महासचिव सूरजपाल अमू गिरफ्तार

करणी सेना का महासचिव सूरजपाल अमू गिरफ्तार

गुरूग्राम 25 जनवरी।संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत पर बवाल के मामले में भाजपा नेता और करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अमू को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया।अमू ने ही पद्मावत की हिरोईन दीपिका पादुकोण के सिर काट कर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।

इस बीच पद्मावत फिल्म को रिलीज करने के विरोध में कल यहां एक स्कूल बस में हुए पथराव की घटना की देश व्यापी आलोचना के बाद दबाव में आई पुलिस ने आखिरकार 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दावा किया कि इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं,और आसानी से इन्हे जमानत हासिल नही होगी।